स्वतंत्र आवाज़
word map

अंबिका सोनी ने किया रेडियो केंद्र का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अंबिका सोनी

चंडीगढ़। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने पंजाब विश्‍वविद्यालय के संचार अध्‍ययन विद्यालय में पंजाब विश्‍वविद्यालय सामुदायिक रेडियो केंद्र और शैक्षिक बहुमीडिया अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का नाम ज्‍योतिर्गमय रखा गया है। इस अवसर पर पंजाब विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति डॉ आरसी सोबती, संकाय अध्‍यक्षा डॉ अर्चना सिंह, एससीएस के छात्र और पंजाब विश्‍वविद्यालय के अन्‍य संकाय के वरिष्‍ठ सदस्‍य भी उपस्‍थित थे। चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में अंबिका सोनी ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रयास सामुदायिक रेडियो केंद्रों को प्रोत्‍साहित करना है क्‍योंकि यह लोगों को एक दूसरे के निकट लाने का सर्वोत्‍तम माध्‍यम है और स्‍थानीय समाचार देकर स्‍थानीय लोगों को शामिल करना है। विश्‍वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो केंद्र का दायरा मात्र छह किलोमीटर है, इस जानकारी पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए सूचना मंत्री ने आश्‍वासन दिया कि वे दिल्‍ली लौटने पर एक दल भेजकर इसे बढ़वाने का प्रयास करेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]