स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
सिंगापुर। सिंगापुर में हाल में इको-उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय मेले में 200 से अधिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में 5 पूर्ण अधिवेशन आयोजित किए गए, जिनमें 21 पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें विकास ऊर्जा और पर्यावरण, पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा सक्षम प्रौद्योगिकी, पर्यावरण-उत्पाद और हरित आपूर्ति श्रृंखला, कम कार्बन वृद्धि, पर्यावरण वित्त एवं पर्यावरण व्यवसाय प्रमुख हैं। ईपीआईएफ के मुख्य संरक्षक जेएन गोदरेज, सुरेश प्रभु, तीसुके कित्यामा, अध्यक्ष एसएमबीसी, जेबीआईसी से ताकाशी होंगो, वरिष्ठ कार्यकारी सलाहकार तेजिन लि., एपीओ के महासचिव रूइविरो यामाजाकी और एनपीसी के महानिदेशक एनसी वासुदेवन ने विभिन्न सत्रों को संबोधित किया।
इससे पहले 10 फरवरी को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने उद्घाटन भाषण देते हुए बताया कि इस समय भारत पांचवां सबसे बड़ा पवन ऊर्जा उत्पादक देश है और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में निवेश के मामले में 8वां देश है। ईपीआईएफ 2011 ने अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों को नवीनतम पर्यावरण प्रोजेक्ट एवं विपणन क्षेत्र में खरीदारों और विक्रेताओं को कारोबार में सहयोग का मंच उपलब्ध कराता है। ईपीआईएफ ने सबसे अग्रणी पर्यावरण प्रौद्योगिकियां प्रस्तुत की हैं और वह पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद और सेवाओं के बारे में सार्वजनिक जागरूकता उपलब्ध कराता है।