स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में मुद्रास्‍फीति की चुनौती जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि मुद्रास्‍फीति की समस्‍या चुनौतियों से भरी हुई है। मुखर्जी ने बताया कि जनवरी 2011 में मुद्रास्‍फीति की दर 8.23 प्रतिशत थी जबकि इसके पिछले महीने में यह दर 8.43 प्रतिशत थी। जनवरी 2011 में खाद्य वस्‍तुओं में मुद्रास्‍फीति 15.65 प्रतिशत थी जबकि दिसंबर 2010 में यह 13.55 प्रतिशत थी। वित्‍त मंत्री ने बताया कि निर्मित खाद्य पदार्थों की मुद्रास्‍फीति दर इस समय (-) 1.3 प्रतिशत है। सभी 5 प्रमुख सूचकांक एक अंक में रहे। उन्होंने बताया कि मुद्रास्‍फीति की दर नियंत्रित बनाये रखने में कुछ और दूरी तय करनी है, हालांकि हम जहां थे, वहां से काफी दूरी तय कर चुके हैं। वित्‍त मंत्री का कहना है कि भाग्‍यवश जनवरी, 2011 के पिछले सप्‍ताहों में खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट रही है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि कुल मिलाकर मुद्रास्‍फीति की दर सात प्रतिशत नीचे गिर सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]