स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री गुरूदास कामत ने छह प्रसिद्ध अभिनेत्रियों पर छह डाक टिकट जारी किए। इनमें प्रसिद्ध अभिनेत्री कानन देवी, देविका रानी, सावित्री, मीना कुमारी, लीला नायडू और नूतन शामिल हैं। बीते दौर की दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों आशा पारिख और वैजयंती माला ने इस समारोह में भागीदारी करते हुए उन दिनों की अभिनेत्रियों और उनकी कार्यप्रणाली की यादें ताजा कीं। इस मौके पर मीना कुमारी के पारिवारिक सदस्य तेजदार अमरोही और अभिनेत्री सावित्री के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। राज्य मंत्री ने इस मौके पर भारतीय डाक इतिहास पर आधारित स्टीव बोर्गिया लिखित कॉफी टेबल पुस्तक 'पिजिन टू पोस्ट' भी जारी की।