स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि देश में विद्युत की उत्पादन क्षमता इस वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 15000 मेगावाट बढ़ जाएगी। सिंगरौली (उत्तर प्रदेश) में एनटीपीसी की पहली इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू होने के सिलसिले में आयोजित भारतीय विद्युत केंद्र-2011 संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए शिंदे ने कहा कि तीस साल पहले मामूली विद्युत उत्पादन से शुरू करके एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 33000 मेगावाट से अधिक हो गई है और उसकी योजना है कि वर्ष 2017 तक कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता 75000 मेगावाट हो जाए। इस अवसर पर विद्युत राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने बिजली कंपनियों से आग्रह किया कि समाज को सभी वर्गों के लिए भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति करने के लिए देश में बिजली की स्थिति में सुधार की नवीन और अभिनव पहल करें।