स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मसूरी। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएन-एपीसीआईसीटी), भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की पहली राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला मसूरी में शुरू हुई। तीन दिवसीय कार्यशाला में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के 30 से ज्यादा अधिकारी और वरिष्ठ प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की गिनती आज विश्व में प्रमुखता से की जाती है, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संगठन की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी विकास संबंधित नवीनतम रिपोर्ट में भारत को 159 देशों में 117वीं पायदान पर रखा गया है। इस दूरी को पाटने के लिए सरकार पूरे देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की पहुंच बढ़ाने और मानव विकास क्षेत्र के विकास पर जोर दे रही है। इस शुरूआत को सहयोग देने के लिए ही इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रमुख नीतिगत और सामाजिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।