स्वतंत्र आवाज़
word map

बच्‍चा गोद लेने संबंधी मार्गदर्शन प्रणाली ऑनलाइन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रेस सम्मेलन-press conference

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्‍यमंत्री कृष्‍णा तीरथ ने बच्‍चा गोद लेने संबंधी स्रोत सूचना एवं मार्गदर्शन प्रणाली (कैयरिंग) की शुरूआत की। कैयरिंग एक वेब आधारित प्रबंधन सूचना प्रणाली है, जो भारत सरकार के ई-गर्वनेंस के तहत हितकर, सदभावपूर्ण, पारदर्शी और मित्रक गोद लेने की प्रक्रिया है।

कैयरिंग के तहत ऑनलाइन प्‍लेटफार्म की मदद से इं‍टरनेट आधारित प्रबंधन, जो कि दूरिया मिटाने और संपर्क बनाने में सहयोग करता है विकसित किया गया है। केंद्रीय दत्‍तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण सीएआरए के ये कार्यक्रम गोद लेने वाले बच्‍चों के इच्‍छुक माता-पिता और संबंधित एंजेसियों के बीच सूचना का आदान-प्रदान सुगम करता है। इसके साथ ही गोद लेने की प्रक्रिया और उसके बाद की प्रक्रिया की निगरानी में सरकार की मदद कर पारदर्शिता कायम रखने के साथ गोद लिए गए बच्‍चे के शीघ्र पुनर्वास पर नजर रखने में मदद करता है। गोद लेने के इच्‍छुक माता-पिता गोद लेने की पूर्व जानकारी ऑनलाइन पंजीकरण करने और स्थिति का पता करने के लिए वेबसाइटwww.adoptionindia.nic.inपर जानकारी ले सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]