स्वतंत्र आवाज़
word map

यूएनएलएफ के 19 सदस्‍यों के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण एजेंसी ने मणिपुर के प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिब्रेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के 19 सदस्‍यों के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र देश के विरूद्ध युद्ध छेड़ने, सरकार और मणिपुर के निजी निकायों से बड़े पैमाने पर धन ऐठने और विदेशों से हथियार और गोलाबारूद प्राप्‍त करने का प्रयास करने में लिप्‍त होने के लिए राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण एजेंसी की गुवाहाटी स्थित विशेष अदालत में दाखिल किया गया है। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण एजेंसी ने जांच के दौरान यूएनएलएफ के स्‍वयंभू अध्‍यक्ष आरके मेघन ऊर्फ सानियामा को गिरफ्तार किया है जो इस समय न्‍यायिक हिरासत में है। अधिकांश आरोपित व्‍यक्ति आतंकवादी संगठन यूएनएलएफ के सदस्‍य हैं और वे गुवाहाटी में चोरी छिपे रूके हुए थे और यूएनएलएफ के लिए छीना-झपटी से धन एकत्र करने में लगे हुए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]