स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण कार्यक्रम में अब जनप्रतिनिधियों की राय को अधिक महत्व दिया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने ये वादा संसद सदस्यों के साथ बैठक के दौरान किया। 'जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनकरण कार्यक्रम में सुधार' विषय पर आयोजित इस बैठक में सांसदों को कार्यक्रम की प्रगति और सुधार संबंधी जानकारी दी गई। बैठक में राम विलास पासवान, जेपी अग्रवाल, विलास बाबूराव मुत्तेम्वर, मिथिलेश कुमार, रमेश कुमार और शिवकुमार सी उदासी ने भाग लिया।
बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री जेएनएनयूआरएम को और मजबूत करने के सांसदों के सुझाव से भी सहमत थे। इसके साथ ही उन्होंने जिलास्तर पर गठित की जाने वाली प्रस्तावित निगरानी समिति में सांसदों और विधायकों को शामिल करने पर जोर दिया। सांसदों का कहना था कि छोटे और मझौले शहरों में आधारभूत ढांचे का विकास इन शहरों के विकास को गति देगा और महानगरों में हो रहे पलायन के दबाव को दूर करने में मददगार साबित होगा।