स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। फोरेंसिक साइंस डेवलपमेंट सोसाइटी तत्वावधान में त्रैमासिक हिंदी पत्रिका 'द फोरेंसिक क्वेस्ट' का प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद गोस्वामी ने विमोचन किया। सूचना विभाग के प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में पत्रिका के संपादक राजेश सिंह यादव ने बताया कि पत्रिका का मुख्य उद्देश्य फोरेंसिक साइंस जैसे गूढ़ विषय को सरलतम भाषा में आम आदमी तक पहुंचाना है। पत्रिका में फोरेंसिक के विभिन्न तकनीक, घटनाओं, अपराधों की जांच प्रणाली विषयों के अलावा छात्रों के कैरियर और विभिन्न समस्याओं से संबंधित लेखों का समावेश किया गया है।
पत्रिका के प्रबंध संपादक और संस्था के सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि फोरेंसिक साइंस डेवलपमेंट सोसाइटी भारत में अपने तरह की एक ऐसी संस्था है जो आम आदमी के बीच फोरेंसिक साइंस के प्रति रूचि, ज्ञानवर्धन और जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही है, साथ ही अपराधिक गतिविधियों से सचेत रहने के लिए भी जन-जागरण अभियान चला रही है।
विमोचन कार्यक्रम में प्रमोद गोस्वामी मुख्य अतिथि और चीफ स्टैंडिंग काउंसिल देवेंद्र उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त अवध बार एसोसिएशन के सचिव रमेश पांडेय, त्रिगुट दैनिक के संपादक रज़ा हुसैन रिज़वी, पूर्व असिस्टेंट मेडिको लीगल एक्सपर्ट डॉ अमर सिंह, पीजी कालेज हरदोई की रीडर डॉ मीना श्रीवास्तव, पवन त्रिपाठी, यूपीटीयू के पीआरओ हेमेंद्र तोमर, यूनाइटेड भारत के विशेष संवाददाता मोहम्मद जुबेर खान, मीडिया कन्सल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और फोरेंसिक विभाग एवं मीडिया से जुड़े अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि पंकज प्रसून ने किया।