स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
अगरतला। सरकारी डक फार्म, आरके नगर, अगरतला और त्रिपुरा से लिए गए पोल्ट्री नमूनों से पक्षी एन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो गई है। इनके नमूने ईआरडीडीएल, कोलकाता और हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी भोपाल में जांच के लिए भेज दिए गए है। जांच की रिपोर्टों के अनुसार पक्षी में एन्फ्लुएंजा-एच-5 पाया गया है। बर्ड फ्लू अगरतला फार्म तक सीमित पाया गया है और एन्फ्लुएंजा ग्रस्त पक्षियों के पंखों को कतरने और अंडों एवं उनकी खाद्य सामग्री नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं। पशुपालन विभाग और सार्वजनिक स्वाथ्य विभाग ने सलाह दी है कि उनकी जांच की कार्रवाई शीघ्र की जाए और क्षेत्र में पूरी निगरानी रखी जाए। केंद्र सरकार ने लोगों की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने एवं यथाशीघ्र उनका भुगतान भी करने को कहा है।