स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और मलेशिया में आर्थिक समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारत-मलेशिया/india-malaysia

क्वालालंपुर। केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और मलेशिया के अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार और उद्योग मंत्री मुस्‍तपा मोहम्‍मद ने क्वालालंपुर में भारत-मलेशिया व्‍यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर हस्‍ताक्षर किये। इस अवसर पर मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद नजीब रज़ाक भी उपस्‍थित थे। यह समझौता पहली जुलाई 2011 से लागू होगा और इसकी पहली समीक्षा समझौता लागू होने के एक वर्ष के भीतर की जाएगी। इससे पहले आनंद शर्मा ने मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद नज़ीब टुन रजाक से भेंट की।

आनंद शर्मा ने आशा व्‍यक्‍त की है कि इस समझौते से अक्‍तूबर 2010 में भारत के प्रधानमंत्री की मलेशिया की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्‍यापार के लिए तय हुए 2015 तक 15 बिलियन अमरीकी डॉलर के निर्धारित लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जा सकेगा। मुस्‍तपा के साथ अपनी भेंट के दौरान आनंद शर्मा ने डीएमआईसी सहित द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विस्‍तार से विचारों का आदान-प्रदान किया। इनमें भारत-आशियान सेवा और निवेश समझौते और पूर्वी एशिया में व्‍यापक आर्थिक भागीदारी (सीईपीईए) के अधीन प्रगति पर चर्चा भी शामिल है। मलेशिया आशियान देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्‍यापारिक भागीदार है। भारत और मलेशिया का व्‍यापार 2005 और 2010 के बीच 3.52 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 9.03 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]