स्वतंत्र आवाज़
word map

संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू

रेल बजट 25 को और आम बजट 28 फरवरी को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

संसद-parliament

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र सोमवार 21 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है और सरकारी कार्य को ध्‍यान में रखते हुए यह 21 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सदन की 29 बैठकें होंगी, जिनमें 17 बैठकें सदन सत्र के प्रथम भाग में मध्‍यावकाश से पहले और 12 बैठकें सत्र के द्वितीय भाग में होंगी। इस सत्र में मुख्‍यत: राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव और वर्ष 2011-12 के लिए रेल एवं आम बजट मुख्‍य रहेंगे। राष्‍ट्रपति 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। रेल बजट लोकसभा में 25 फरवरी को प्रस्‍तुत किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण 25 फरवरी को और वर्ष 2011-2012 के लिए आम बजट 28 फरवरी को प्रात: 11 बजे प्रस्‍तुत किया जाएगा।

बजट सत्र के दौरान प्रस्‍तुत होने वाले प्रमुख विधेयकों में कृषि जैव सुरक्षा विधेयक, भारतीय जैव प्रौद्योगिकी नियामक प्राधिकरण विधेयक, जैव प्रौद्योगिकी के लिए क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक, भारतीय मानक ब्यूरो (संशोधन) विधेयक, वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, मादक औषधि और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक, बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, वित्‍तीय परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण एवं सुरक्षा हित प्रवर्तन (संशोधन) विधेयक, बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के कारण ऋण की वसूली (संशोधन) विधेयक, लेनदारी लेखा क्रय भार और प्राप्तियां विधेयक, संविधान (संशोधन विधेयक, 2011- (व्‍यवासायिक एवं सेवा कर), मानव संसाधन के लिए राष्ट्रीय आयोग स्वास्थ्य विधेयक, राष्ट्रीय शैक्षिक डिपॉजिटरी (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा और अनुसंधान परिषद विधेयक, विश्वविद्यालयों. के लिए नवीनता विधेयक, सिनेमेटोग्राफ विधेयक, प्रेस और पुस्तक और प्रकाशन पंजीकरण विधेयक, खान (संशोधन) विधेयक, प्रशासकीय जनरल (संशोधन) विधेयक, खान और खनिज (विकास और नियमन) विधेयक, उत्प्रवास प्रबंधन विधेयक, संविधान (संशोधन) विधेयक, 2011 (एसपीएससी के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यों की आयु वृद्धि के लिए), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, नेशनल (बराक नदी का लखीमपुर भंगा भाग) जलमार्ग विधेयक, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत रूप से रहने वालों की बेदखली) संशोधन विधेयक, यौन अपराध से बाल संरक्षण विधेयक, महिलाओं का अश्लील निरूपण (निषेध) संशोधन विधेयक, भूमि अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक, पुनर्वास और पुनः बंदोबस्त विधेयक और समान अवसर आयोग विधेयक 2011 शामिल हैं।

विचारार्थ और स्‍वीकृति के लिए जो विधेयक पेश किए जाएंगे उनमें बीज विधेयक-2004, संविधान (एक सौ ग्यारहवां संशोधन) विधेयक-2009, कीटनाशक प्रबंधन विधेयक-2008, कंपनी (संशोधन) विधेयक-2009, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (संशोधन) विधेयक-2010, लागत और वर्क्स (संशोधन) विधेयक-2010 लेखाकार, कंपनी सेक्रेटरी (संशोधन) विधेयक-2010, विरासत स्‍थलों के लिए राष्‍ट्रीय आयोग विधेयक-2009, भारतीय स्‍टेट बैंक (सहायक बैंक) संशोधन विधेयक-2010, सिक्का निर्माण विधेयक-2009, जवाहर लाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान संस्‍थान पांडिचेरी (संशोधन) विधेयक-2010, मानव अंगों का प्रत्यारोपण (संशोधन) विधेयक 2009, साम्प्रदायिक हिंसा (रोकथाम, नियंत्रण और पीड़ितों का पुनर्वास) विधेयक-2005, कैदियों का प्रत्यावर्तन (संशोधन) विधेयक-2010, लोक सभा द्वारा पारित रूप में यंत्रणा निरोधक विधेयक-2010, लोक सभा द्वारा पारित रूप में उड़ीसा (बदलाव का नाम) विधेयक-2010, लोक सभा द्वारा पारित रूप में संविधान (एक सौ तेरहवें संशोधन) विधेयक-2010, लोक सभा द्वारा पारित रूप में शैक्षिक न्यायाधिकरण विधेयक-2010, प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक-2010, राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (संशोधन) विधेयक-2010, कॉपीराइट (संशोधन) विधेयक-2010, प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) संशोधन विधेयक-2010, संविधान (एक सौ चौदहवां संशोधन) विधेयक-2010 (राज्य सभा द्वारा पारित) संविधान (एक सौ आठवां संशोधन) विधेयक-2010, उच्च न्यायालय का व्‍यवासायिक विभाग विधेयक-2009, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन बोर्ड विधेयक-2010, अपहरण विरोधी (संशोधन) विधेयक-2010, बच्चों की नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) विधेयक-2010, राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षण परिषद (संशोधन) विधेयक-2010, वैज्ञानिक अभिनव रिसर्च अकादमी विधेयक-2010 और संविधान (एक सौ दसवां संशोधन) विधेयक-2009 शामिल हैं।

परिचय विचारार्थ और स्‍वीकृति के लिए पेश किए जाने वाले विधेयक हैं- वित्त विधेयक-2011, श्रम कानून (कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा रिटर्न दाखिल करने और रजिस्टर बनाने में छूट) संशोधन और विविध प्रावधान विधेयक-2011 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) विधेयक-2011 और वित्तीय व्यापार के अंतर्गत पच्चीस फरवरी को प्रश्न काल के तुरंत बाद रेल बजट की प्रस्तुति होगी, 28 फरवरी को आम बजट की प्रस्तुति, बजट (रेलवे) पर 2011-12 के लिए सामान्य चर्चा, चर्चा और मतदान, अन्य व्यवसाय और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]