स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सामजिक कार्यकर्ता और नेशनल आरटीआई फोरम की संयोजक डॉ नूतन ठाकुर को अमेरिका सरकार के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया है। यह अमेरिका सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसमे लोक प्रशासन, एनजीओ प्रशासक, अकादमिक क्षेत्र और मीडिया कर्मियों को अमेरिका में अमेरिकी शासकीय व्यवस्था की पारदर्शिता से रू-ब-रू करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसमें डॉ नूतन के अतिरिक्त भारत से दो अन्य लोगों, मानवाधिकार संबंधित अधिवक्ता अनुभा रस्तोगी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप आमंत्रित किये गए हैं। प्रोग्राम में चयनित लोगों को यह बताया जाता है कि किस प्रकार शासन में पारदर्शिता लायी जाती है, कैसे इंटेग्रिटी और समरूपता स्थापित की जाती है और कैसे मीडिया और सिविल सोसायटी पारदर्शिता को प्रभावित करते हैं। इस वर्ष यह आइवीएलपी प्रोग्राम 2 अप्रैल से 23 अप्रैल 2011 के बीच प्रस्तावित है। इस दौरान ये लोग वाशिंगटन, न्यू यॉर्क, बोस्टन, मैनचेस्टर, डल्लास और मिआमि जाएंगे जहां वे अन्य लोगों के अलावा सीनेटरों, वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों आदि से मिलेंगे और अमेरिका की विभिन्न विषयों पर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।