स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे में एक नंबर सुरक्षा हेल्‍प लाइन

रेलवे सुरक्षा बल को और अधिकार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रेलवे सुरक्षा बल-railway protection force

नई दिल्ली। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने संसद में वर्ष 2011-12 का रेल बजट प्रस्‍तुत करते हुए घोषणा की है कि यात्री सुरक्षा को सुवि‍धाजनक बनाने के लि‍ए एक नंबर पर अखि‍ल भारतीय सुरक्षा हेल्‍पलाइन बनाई गई है जि‍सको इसी साल शुरू कि‍ए जाने की आशा है। यात्रि‍यों से संबंधि‍त अपराधों से नि‍पटने के लि‍ए रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ को अधि‍कार संपंन बनाया जा रहा है जिसके लि‍ए एक व्‍यापक वि‍धेयक शीघ्र ही संसद में पेश कि‍या जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि रेलों को अक्‍सर छुट्टि‍यों, त्‍यौहारों, कुंभ या अन्‍य मेलों आदि‍ के दौरान यात्री यातायात की भारी मांग को पूरा करना पड़ता है। चालू वर्ष के दौरान, अब तक 130 जोड़ी वि‍शेष गाड़ि‍यां चलाईं हैं जि‍न्‍होंने 36,000 फेरे लगाए हैं। आने वाली गर्मियों में भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए 8000 फेरे लगाने की योजना है। इससे न केवल रेलों की यात्री आय में अच्‍छी बढ़ोतरी होगी अपि‍तु इससे बड़ी मात्रा में सीजनल यात्रा की मांग को पूरा करने में सफलता मि‍लेगी। सन् 2013 में महाकुंभ मेला के दौरान, तीर्थयात्रि‍यों की प्रत्‍याशि‍त मांग को पूरा करने की तैयारि‍यां अभी से की जा रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]