स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने संसद में वर्ष 2011-12 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि 33 गाड़ियों का चालन क्षेत्र बढ़ावा जाएगा। ये गाड़ियां हैं-
छिदवाड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस को दिल्ली तक (11101/11102)
झांसी-छिदंवाड़ा एक्सप्रेस को दिल्ली तक (11103/11104)
उदयपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस को खजुराहो तक (12965/12966)
सोलापुर-गडग एक्सप्रेस को हुबली तक (11423/11424)
जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस को अमरावती तक (12159/12160)
निजामुद्दीन- बापूधाम मोताहारी एक्सप्रेस को मुजफ्फपुर तक (12211/12212)
जम्मूतवी- सोनपुर एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर तक (12491/12492)
लखनऊ-इलाहाबाद एक्सप्रेस को विंध्याचल तक (14209/14210)
चंडीगढ़-जयपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को अजमेर तक (12983/12984)
इंदौर-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक (19655/19656)
लखनऊ-सहारनपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक (15011/15012)
चेन्नै एग्मोर-नागौर एक्सप्रेस को करइकल तक (16175/16176)
विशाखापत्तनम-निजामाबाद एक्सप्रेस को नांदेड तक (18509/18510)
संबलपुर-निजामाबाद एक्सप्रेस को नांदेड तक (18309/18310)
मैसूर-शिमोगा टाऊन एक्सप्रेस को तालगुप्पा तक (16205/16206)
वलसाड-वड़ोदरा एक्सप्रेस को दाहोद तक (12929/12930)
सूरत-भावनगर एक्सप्रेस को महुआ तक (19025/19026)
सुल्तानपुर-अजमेर एक्सप्रेस को अहमदाबाद तक (19603/19604)
अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस को न्यू जलपाइरगुडी तक (19601/19602)
मुंबई-इलाहाबाद एक्सप्रेस को जौनपुर, शाहगंज के रास्ते फैजाबाद तक (12563/12564)
यशवंतपुर-मंगलौर एक्सप्रेस को कारवाड़ तक (16515/16516)
सहारनपुर-दिल्ली को फारूखनगर तक (14546/14545)
लखनऊ –भोपाल एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ तक (12183/12184)
दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर को सीतापुर कैण्ट तक (54075/54076)
मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर को बरेली तक (54311/54312)
हाजीपुर-फुलवारिया पैसेंजर को बथुआ बजार तक (55221/55222)
हाजीपुर-थावे पैसेंजर को कप्तानगंज तक (55007/55008)
नागरकोईल-तिरूवनंतपुर पैसेंजर को कोचुवेल्ली तक (56318/56317)
हैदराबाद-वाडी पैसेंजर को गुलबर्गा तक (57135/57136)
हुबली-बीजापुरपैसेंजर को सोलापुर तक (56909/56910)
नागदा-कोटा पैसेंजर को रतलाम तक (59803/59802)
अंबाला-ऊना डेमू को अंब अंदौरा तक (74991-74992)
अंबाला-अमृतसर डेमू को कुरूक्षेत्र तक (74645/74646)