स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन

प्रतियोगिता जीतें और पुरस्कार पाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

घुड़दौड़ी, पौड़ी।देहरादून। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के वार्षिक समारोह के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 2124.58 लाख रुपये लागत के भवनों का लोकार्पण किया। इस धन से इलैक्ट्रीकल एवं इलैक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग भवन, सेंट्रल कैंटीन, बायोटैक्नोलॉजी विभाग का भवन, तीन सौ बेड महिला छात्रावास भवन बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कॉलेज की प्रयोगशाला और छात्रावास के निर्माण के लिए भी और 10 करोड़ रुपये देने एवं 1500 छात्रों की क्षमता के छात्रावास निर्माण, कॉलेज के लिए एक एंबुलेंस देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को इंजीनियरिंग में उच्च मानदंडों की प्राप्ति के लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा और सलाह दी। उन्होंने कहा कि तभी उनके अभिभावकों एवं माता-पिता के सपने साकार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवयुवकों पर ही प्रदेश और देश का भविष्य हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी और इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट को विजन 2020 प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 10 हजार रुपये, द्वितीय को 5100 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2500 रुपये की सरकार की ओर से धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी इसके अलावा दोनो कॉलेजों के 6 छात्रों को वे अपने यहां जलपान पर आमंत्रित करेंगे।

कॉलेज के प्राचार्य कर्नल जेएस विर्क ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन कोटवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रमुख सचिव राकेश शर्मा, तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति डीएस चौहान, कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएस पुंडीर, अपर सचिव नीरज सेमवाल, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, जिलाधिकारी दिलीप जावलकर, पुलिस अधीक्षक पुष्पक ज्योति, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत गुप्ता सहित अधिकारी और कॉलेज के शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]