स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बागेश्वर। भारत निर्माण जनसूचना अभियान के तहत मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। बच्चों को पेंटिंग, गुलदस्ता बनाने, दरी-कालीन बनाने, ड्रेस सिलने, काष्ठकला और ताइक्वांडो के बारे में विस्तार से बताया गया। विकलांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम 'सपनों की उड़ान' के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने की जानकारी के साथ ही सर्वशिक्षा अभियान में चलाये गये अन्य कार्यक्रम जैसे मैट्रिक मेला, बालशोध मेला, प्रोजेक्ट कार्य, सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर शिक्षा, योग, बाल मेला, दादी-नानी मेला आदि के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया।