स्वतंत्र आवाज़
word map

जन शिक्षण संस्थान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बागेश्वर। जन शिक्षण संस्थान, बागेश्वर ने तहसील मुख्यालय में मंगलवार से तीन दिन के लिये एक स्टॉल लगाया है। इसमें संस्थान ने विभिन्न रोजगार परक व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत तैयार विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया है। जूटक्रॉफ्ट, हाथ से बना कागज, दस्तकारी की विभिन्न वस्तुएं, चित्रकला, कढ़ाई, रिंगाल क्राफ्ट, ऊन की बुनाई एवं क्रोशिया, खिलौने आदि इनमें शामिल हैं। स्टॉल में विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में पैमफ्लेट, पुस्तिकाएं और रोजगार से संबंधित अन्य सामग्री वितरित की गयी। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी, राकेश कुमार, कार्यक्रम सहायक चंद्रा नेगी एवं प्रशिक्षक शिवकुमार ने लोगों को संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारियां दीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]