स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत निर्माण जनसूचना अभियान गरुड़ में शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सांस्कृतिक कार्यक्रम-cultural events

बागेश्वर। भारत सरकार के प्रमुख विकास कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गरुड़ में तीन दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान महिला दिवस पर शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, चंदन राम दास ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की, कि प्रदेश की हर न्याय पंचायत में एक-एक गांव अटल आर्दश ग्राम बनाया जाएगा और उसमें मिनी बैंक और मिनी सचिवालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिका भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना शुरु की गयी है जिसमें कन्या के जन्म लेने पर परिवार को 25000 रुपये की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं के तहत बालिकाओं को पढ़ाई आदि के लिये भी धनराशि दी जा रही है और यह व्यवस्था की गई है कि 18 वर्ष होने पर उस कन्या के खाते में कुल मिलाकर 1,50,000 रुपये हो जाएं। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए यहां के छात्र/छात्राओं को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है और ऐसी नीति बनायी गयी है कि यहां के कमजोर वर्ग के लोगों को इन सीटों पर डेढ़ लाख रुपये मात्र के खर्चे पर डॉक्टरी एवं इंजीनियरी की शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि बडे़ औद्योगिक घरानों ने यहां के 50 इंजीनियरिंग छात्रों को इन्टर्नशिप कराने का न्योता दिया है।

इस अवसर पर संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्वजल परियोजना के डॉ ललित मोहन जोशी ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को ग्राम प्रधान के माध्यम से साढ़े तीन हजार रुपये के हिसाब से शौचालय बनाने में मदद दी जा रही है। जोशी ने स्वच्छता के तौर-तरीके बताते हुए सुझाव दिया कि गांवों में स्वच्छता समितियों का गठन किया जाना चाहिये। भारत सरकार के निर्मल ग्राम पुरस्कार के बारे में भी जानकारी दी गई। गरुड़ क्षेत्र के विकास खंड अधिकारी गोपाल सिंह गढ़िया ने मनरेगा और ग्रामीण आवास के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत मजदूरी की राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये कर दी गयी है।

मनरेगा पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले ग्रामीणों को पुरस्कार दिये गये। समाज कल्याण विभाग की अनेक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये और उन चार महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिनका 108 एंबुलेंस में प्रसव हुआ। अभियान का आयोजन भारत सरकार के पत्र सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने सहयोगी संगठनों, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, गीत और नाटक प्रभाग, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के सहयोग से किया है। पीआईबी के उपनिदेशक, प्रकाश थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में इस तरह का यह 11वां अभियान है। देश भर में ऐसे करीब पौने चार सौ अभियान चलाये जा चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]