स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बागेश्वर। महिला दिवस के अवसर पर गरुड़ (बागेश्वर) में भारत निर्माण जनसूचना अभियान के तहत महिला जागरूकता के लिये एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ने पत्र सूचना कार्यालय देहरादून के समन्वय से तीन दिन की इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

ग्रामीण महिलाओं को उनके लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई, उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण का कार्य करते हैं और इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिला को प्रसव पूर्व 500 रुपये की धनराशि दी जाती है, स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव करवाने पर 1400 रुपये दिये जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री को भी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव के लिये लाने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रदर्शनी में लोगों को बताया गया कि नसबंदी के लिए पुरूष को 1100 रुपये एवं महिला को 600 रुपये दिये जाते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में बताया गया कि इसके तहत सभी बीपीएल परिवारों का तीस हजार रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है, जिसमें परिवार के पांच लोग लाभान्वित होते हैं, वर्तमान में बागेश्वर जिले में 19042 बीपीएल परिवारों के लिये इस बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड बनाये गये हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]