स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में कैंट रोड स्थित गोरखा मिलिट्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड और राही केयर प्राईवेट लिमिटेड के मध्य कार्डियक केयर यूनिट एवं नेफ्रोलॉजी यूनिट की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। समझौता ज्ञापन पर उत्तराखंड सरकार की ओर से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ उमाकांत पंवार और फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड और राही केयर प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के राजकीय अस्पतालों में हृदय रोगियों के उपचार एवं शल्य-क्रिया और संबंधित विशेषज्ञ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हैं, जिस कारण आम जनता को परेशानी होती है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने फोर्टिस के साथ समझौता किया है। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय (कोरोनेशन) चिकित्सालय, देहरादून में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की जाएगी, जबकि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से हल्द्वानी बेस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी यूनिट की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीनगर मेडिकल कालेज में 15 हजार रुपये में चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे हमे इस साल तक 200 डॉक्टर मिल जाएंगे, जो दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अजय प्रद्योत आदि उपस्थित थे।