स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2011 के रूप में उत्तराखंड क्षेत्रीय भाषा में एक बड़ा और सफल आयोजन हुआ। अपने उद्देश्यों के अनुरूप उत्तराखंड के कलाकारों को सम्मान एवं पहचान दिलाने की यह पहल यंग उत्तराखंड संस्था ने की जिसको सभी वर्गों के लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष हरवंश कपूर, बॉलीवुड के मशहूर कलाकार धर्मेश तिवारी, राहुल कुमार और कैली मुख्य रूप से मौजूद थे। यंग उत्तराखंड टीम ने इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गिरीश तिवारी 'गिर्दा' को यादकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स में रचित कुकरेती, संजय सिलोड़ी, आशु जौन ग्रुप, किशन महिपाल ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उत्तरकाशी से आये लोक कलाकारों ने लोकनृत्यों से अलग ही समां बांध दिया। कबूतरी देवी को महान लोक गायिका के सम्मान से नवाजा गया और पराशर गौर को लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2011 से सिनेमा एवं संगीत क्षेत्र की जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वे इस प्रकार हैं-सर्वश्रेष्ठ गीतकार एवं संगीतकार के लिए नरेंद्र सिंह नेगी-बिनिसिरी की बेला (सलान्या श्याली), सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए किशन महिपाल-सुनिंदी रात्यूं माँ (सामन्या बौजी ), सर्वश्रेष्ठ गायिका के लिए मीना राणा-औ बूलाणु यो फहाड़ा (दिन जवानी चार), सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम निर्देशक के लिए किशन महिपाल-(सामन्या बौजी ), सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम के लिए (सलान्या श्याली), सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए रमेश रावत-गुल्लू , सर्वश्रेष्ठ खलनायक अभिनेता के लिए पन्नू गुसाईं-छम घुंघरू, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए राकेश गौड़-कभी त होली सुबेर, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए संगीता नेगी-छम घुंघरु, सर्वश्रेष्ठ कैमरामैन के लिए जयदेव भट्टाचार्य-याद आली टिहरी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मदन डुकलान-याद आली टिहरी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए रचित कुकरेती-माँ के आंसू, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के लिए अनुज जोशी-याद आली टिहरी, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए याद आली टिहरी को पुरस्कार दिया गया।