स्वतंत्र आवाज़
word map

तकनीकी टीमें मलेशिया का दौरा करेंगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सीपी जोशी-तान मोहऊद्दीन हाजी मोहम्‍मद यासीन/dr. c.p. joshi and tan sri muhyiddin hj mosd yassin

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री तान मोहऊद्दीन हाजी मोहम्‍मद यासीन से मुलाकात की और राजमार्ग प्रबंधन और विकास के क्षेत्र में सहमति पत्र के अधीन तकनीकी सहयोग के लिए अतिरिक्‍त कार्रवाई करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। दिसंबर 2010 में भारत और मलेशिया के बीच तकनीकी सहयोग पर हस्‍ताक्षर किए गए थे।

मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान सीपी जोशी ने कहा कि भारत की तरफ से एक संचालन समिति गठित की गई है। संचालन समिति की बैठक निकट भविष्‍य में प्रारंभ होगी, साथ ही दो तकनीकी टीमें- प्रथम, तकनीकी विनिर्देशन और सड़कों एवं पुलों के मानकों और डिजाइनों के संबंध में और दूसरी, मार्गकर प्रौद्योगिकी एवं प्रचालन के संबंध में अप्रैल 2011 के दौरान मलेशिया का दौरा करेंगी ।

मलेशिया के उप-प्रधान मंत्री ने सुझाव दिया कि मलेशिया की कंपनी सड़क निर्माण क्षेत्र में कुशल कारीगरों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं एवं योजनाओं को विकसित करने में सहयोग दे सकती है। संचालन समिति की आगामी बैठक में भविष्‍य की कारवाई के विवरण पर परिचर्चा होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]