स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए लगभग एक हज़ार पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। पर्यवेक्षकों के रूप में वरिष्ठ अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवाओं से लिया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी, निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत और एचएस ब्रह्मा ने इन अधिकारियों को संबोधित भी किया।
डॉ कुरैशी ने पर्यवेक्षकों का ध्यान चुनावों के आयोजन में और खास तौर पर सतर्कता और कार्यकारी निष्पादनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की और खींचा। उन्होंने प्रत्येक बार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों में योगदान करने के लिए पर्यवेक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन अधिकारियों ने बूथ लूटने और ताकत के इस्तेमाल जैसी बुराइयों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। ये चुनाव पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में चुनाव के प्रत्येक चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख को अपने चुनाव क्षेत्रों में पहुंच जाएंगे और मतदान दिवस के समाप्त होने तक वहीं रहेंगे।