स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय खेल विकास निधि में पचास करोड़ रुपए का अंशदान दिया है ताकि खेलों में उत्कृष्टता का संवर्धन किया जा सके। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि उन राष्ट्रीय एथलीटों को जिनके प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने की संभावना है, ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतियोगिता की अधिकतम तैयारी के लिए गहन प्रशिक्षण और संबद्ध सामग्रियों का मुहैया कराया जाना शामिल है।