स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत आने वाले अमरीकी नागरिकों के लिए वीसा शर्तो में छूट दी गई है। अमरीकी नागरिकों को अब भारतीय वीसा के लिए आवेदन करते समय जन्म का प्रमाण पत्र दाखिल करना जरूरी नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने अमरीका में भारतीय मिशन/ पोस्टों के लिए इस आशय का निर्देश भी जारी कर दिया है। एमओटी के एमआर प्रभाग के अनुसार वर्ष 2009 के दौरान 8,27,140 पर्यटकों के आगमन के साथ भारत के लिए पर्यटन जनित बाजार के मामले में अमरीका पहले स्थान पर था। यात्रा व्यापार क्षेत्र के सेवा प्रदाता पिछले कुछ समय से अमरीकी नागरिकों के लिए भारतीय वीसा के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र दाखिल किए जाने से संबंधित प्रावधान में छूट देने की मांग करते रहे हैं। सरकारी स्तर पर कहा गया है कि अमरीका में भारतीय मिशनों की इस जरूरत के चलते इस क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था और पर्यटक निरुत्साहित होते थे। पर्यटन मंत्रालय ने यह मुद्दा विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था, जिसमें इस आग्रह पर सहमति व्यक्त करते हुए आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।