स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

exhibition-प्रदर्शनी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में चलने वाले उद्यानोत्सव के दौरान एक प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। उद्यानोत्सव के दौरान मुगल गार्डन की सैर करने आने वाले आगंतुक, आम जनता के लिए खुले उद्यान के आखिरी दो दिन 15 और 16 मार्च को इस प्रदर्शनी को देख सकेंगे।

राष्ट्रपति भवन में दूसरे साल लगने वाली इस प्रदर्शनी में 45 स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें ग्रामीणों की बनाई 32 इनोवेशंस दिखाई गई हैं। इस वर्ष का केंद्र उत्तर पूर्व है, जिसमें मणिपुर की 6 स्टॉल हैं। यह प्रदर्शनी राष्ट्रपति भवन की ओर से वर्ष 2010 से लगाई जा रही है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक भाग में रहने वाले नागरिकों के लाभ के लिए तकनीक का उपयोग करके मूल इनोवेटर्स को उनके प्रयासों के लिए मंच एवं पहचान प्रदान करना है।

प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं- हाथ से चलने वाली पानी खींचने की मशीन, बैल से चलाए जाने वाले स्प्रेयर, खाद वातक और पत्तियां छांटने की मशीन, हाथ से चलने वाली दूध की मशीन, बांस खराद मशीन, सौर मच्छर नाशक सौर मशीन, खाना बनाने की मशीन और विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]