स्वतंत्र आवाज़
word map

हज जाने के लिए आवेदन करें

फार्म जमा करने की आखरी तारीख़ 30 अप्रैल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। हज जाने वालों के लिए फार्मों का वितरण प्रारंभ हो गया है। हज फार्म भरकर 30 अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज फार्म जिलों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, सदस्य जिला हज समिति, जिलों के ट्रेनिंग सेंटर, सांसदों और विधायकों को भेजे जा चुके हैं, इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में भी हज फार्म उपलबध हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज फार्म एवं गाइडलाइंस उत्तर प्रदेश हज समिति की वेबसाइटwww.hajcommittee.comपर भी उपलब्ध हैं। राज्य हज समिति में एक हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है जो हज यात्रियों को सूचनाएं, टेलीफोन एवं एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। कार्यपालक अधिकारी ने हज 2011 पर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हज आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें। हज पर ले जाए जाने वाले सामान के संबंध में भी हज फार्म में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इनके अनुसार ही हज यात्रियों को अपने साथ सामान ले जाने की इजाज़त होगी।

उन्होंने बताया कि जिन इच्छुक हज आवेदकों ने अभी तक पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें पासपोर्ट आवेदन में सहायता पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था, विधानसभा मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में की गई है। दोनों के हेल्पलाइनों के फोन नंबर-0522-6591138, 6591139, 6590893 और मोबाइल 09235610684 पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]