स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। पाकिस्तान की अभिनेत्री और मॉडल वीना मलिक को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने भारतीय टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। वीना मलिक इस समय भारत में है और वह एक समाचार चैनल के क्रिकेट शो के लिए काम कर रही है।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री वीना मलिक के मैनेजर सोहेल राशिद ने कहा है कि वीना मलिक को बिग बॉस में जाने के बाद से ही तंग किया जा रहा है और शो में उनके प्रदर्शन को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। सोहेल राशिद ने एक पत्र का जिक्र किया है जिससे वीना मलिक काफी परेशान हैं। राशिद का कहना है कि वीना मलिक को जान से मारने की धमकी नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वीना मलिक एक कलाकार हैं और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं। पाकिस्तान में वीना के परिवार वालों को भी लगातार ऐसी ही धमकी मिल रही हैं।
ज्ञातव्य है कि वीना मलिक ने टीवी चैनल कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के के सीजन-4 में हिस्सा लिया था। इसके बाद से पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों के वीना मलिक पर हमले शुरू हो गए। बिग बॉस में भाग लेने के बाद पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में भी वीना मलिक से पाकिस्तानियों ने तल्ख़ सवाल किए थे जिनका वीना मलिक ने पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति की ओर इशारा करते हुए बड़ी निर्भीकता से सामना किया था। वीना मलिक ने कहा था कि वह एक कलाकार है और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए, वैसे भी वह बिग बॉस में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही थी बल्कि एक कलाकार के रूप में गई थी। पाकिस्तानी हैं कि वीना मलिक से उलझे हुए हैं। वीना मलिक के जिस तरह के तेवर हैं उन्हें देखते हुए नहीं लगता की वह कट्टरपंथियों से डरने वाली है।
मुसलमान सेलिब्रिटिज के साथ अक्सर ऐसा होता आया है। भारत में भी स्कर्ट पहनने पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर कट्टरपंथी मुसलमान नाराज़ हुए थे लेकिन सानिया मिर्जा भारत की थी इसलिए मुस्लिम कट्टरपंथियों की कुछ नहीं चल पाई, चूंकि वीना मलिक पाकिस्तान की हैं जिनके लिए वहां कलाकार की भूमिका को स्वच्छंद बनाए रखना जल में रहकर मगर से बैर रखने के बराबर है।
वीना मलिक को जैशे-ए-मोहम्मद की जान से मारने की धमकी की भारत में काफी आलोचना हो रही है। यहां कई कलाकारों ने कहा है कि इस प्रकार कोई भी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान में भी नरम पंथी लोगों की प्रतिक्रियाएं वीना मलिक के पक्ष में हो रही हैं।