स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
चंडीगढ़। राहुल गांधी युवा ब्रिगेड की चंडीगढ़ राज्य इकाई ने चंडीगढ़ के पुलिस कर्मचारियों के साथ होली का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाया। मनीमाजरा हाऊसिंग बोर्ड चौक पर तैनात यातायात पुलिस कर्मचारी और मनीमाजरा पुलिस थाना, मौली जागरां पुलिस चौकी के सभी कर्मचारियों ने ब्रिगेड के सदस्यों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, ढोल की थाप पर पुलिस कर्मचारियों और युवा ब्रिगेड सदस्यों ने भांगड़ा कर होली की ख़ुशी का इजहार किया।युवा ब्रिगेड के चंडीगढ़ राज्य प्रधान अभि मेहता ने होली की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों पर 24 घंटे काम का दबाव रहता है और लगातार ड्यूटी के कारण वे परिवार के साथ त्योहार का आनंद नहीं उठा पाते हैं, जिससे कई बार कर्मचारी पारिवारिक सदस्यों की कमी के कारण तनाव और चिड़चिड़ेपन का शिकार भी हो जाते हैं। आम जनता भी पुलिस कर्मचारियों की भावनाओं को नज़रंदाज़ कर देती है। पुलिस और जनता का आपसी ताल-मेल न होने के कारण कई बार जनता और पुलिस के बीच तनाव और टकराव की स्थिति भी उत्पन हो जाती है। इस कमी को हल्का करने के लिए ब्रिगेड ने इस बार होली का त्योहार पुलिस कर्मचारियों के साथ मनाने का निर्णय लिया था।मनीमाजरा थाना इंचार्ज और मौली जागरां चौकी इंचार्ज ने चंडीगढ़ के नागरिकों को होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि पहली बार किसी संस्था के सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों की भावनाओं को समझा है। उन्होंने ब्रिगेड के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर उत्तर भारत की संयोजिका पूनम अहलुवालिया, उत्तर भारत जनसंपर्क अधिकारी मनोज गौतम व उत्तर भारत मीडिया सचिव मधु राणा सहित चंडीगढ़ मीडिया प्रधान रविंदर गिल, उपप्रधान इकबाल सिंह, सतीश शर्मा, पंचकुला जिला महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) सुदेश शर्मा, पंचकुला शहरी प्रधान (महिला प्रकोष्ठ) सुनीता, कविता, रागिनी, बबिता, तनया, रजनीश, रामबाबू, आदर्श इत्यादि सदस्य मौजूद थे।