स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने बताया है कि अत्यधिक ठंड के कारण मरने वाले बेघर लोगों के बारे में आंकड़े केंद्र स्तर पर नहीं रखे जाते हैं। आवास और शहरी गरीबी मंत्रालय, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में समाज के गरीब वर्गों के लिए मकानों का निर्माण करने में सहायता दे रहा है।
यह मंत्रालय मलिन बस्ती का सर्वेक्षण कराने, मलिन बस्तियों की जीआईएस मैपिंग करने, मलिन बस्ती सूचना प्रणाली विकसित करने, जीआईएस-एमआईएस एकीकरण और मलिन बस्ती मुक्त शहर/राज्य मलिन बस्ती मुक्त योजनाएं आदि तैयार करने के लिए शहरी गरीब व्यक्तियों के लिए आवासीय ब्याज सब्सिडी योजना और राजीव आवास योजना भी कार्यान्वित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, इंदिरा आवास योजना कार्यान्वित कर रहा है जिसके अंतर्गत अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों, मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों और गैर-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे ग्रामीण परिवारों को सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों (दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर) में आवासीय मकान का निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।