स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा की अध्यक्षता में राजभवन में उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें सैनिक पुनर्वास संस्था के वित्तीय वर्ष 2010-11 में कार्यकलापों, आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित कार्यक्रमों आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। राज्यपाल ने वित्तीय संसाधनों की वृद्धि के लिए चलाये जा रहे कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्था के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
इन कार्यों में फार्म की अनुपयोगी जमीन, नालों में जट्रोफा (रतनजोत) के पौधारोपण, अतिक्रमित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने, निचली भूमि को उपयोगी मत्स्य तालाब के रूप में विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य सम्मिलित हैं। संस्था के कार्यों पर वार्षिक आख्या के प्रस्तुतीकरण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों के आश्रित परिवारों को आतिथ्य, पर्यटन गाइड और स्थानीय उत्पादों पर आधारित कुटीर उद्योगों जैसे रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए एक उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए, जिससे राज्य में स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ पलायन पर भी प्रभावी नियंत्रण हो सके। मार्ग्रेट आल्वा ने महिला सशक्तीकरण के लिए केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उद्यान और सजावटी मछलियों के उत्पादन से जुड़े कई कार्यक्रमों को भी शामिल करने की बात कही।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2010-11 के आय-व्यय का अनुमोदन होने के साथ ही नये वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट और कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें विधवाओं के बच्चों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि के साथ ही सैनिक विधवाओं, पूर्व सैनिकों के अनाथ पुत्र, पुत्री के विवाह के लिए दी जा रही अनुदान राशि में वृद्धि, नॉन ईसी, एचएस सदस्य के चिकित्सा अनुदान, सैनिक स्कूल, आरआईएमसी, मिलेट्री स्कूल, एनडीए, आईएमए, ओटीए के लिए कोचिंग स्कीम एवं एनडीए कैडेट्स के जेब खर्च अनुदान की राशि में वृद्धि के नए प्रस्ताव पारित किये गये। राज्यपाल ने संस्था को फार्म से हुए लाभ की धनराशि का सही निवेश किये जाने के निर्देश दिए।
निदेशक सैनिक कल्याण एवं सचिव उत्तराखंड पुनर्वास संस्था ब्रिगेडियर (अप्रा) एएन बहुगुणा ने बैठक का संचालन करते हुए वार्षिक आख्या के प्रस्तुतीकरण के दौरान यह भी अवगत कराया कि संस्था का रूद्रपुर में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोला जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल अशोक पई, प्रमुख सचिव रनबीर सिंह, अपर सचिव राज्यपाल अरूण कुमार ढौड़ियाल, मेजर जनरल रनवीर यादव, ब्रिगेडियर एके सिवाच, ब्रिगेडियर सुधीर उप्पल, मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) पीके छिबर, कमांडर (अवकाश प्राप्त) अजय धीर, ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त) एएन बहुगुणा, कर्नल (अवकाश प्राप्त) एएस अधिकारी, मेजर (अवकाश प्राप्त) बीएस नेगी सहित एडीसी वीके कृष्णकुमार भी उपस्थित थे।