स्वतंत्र आवाज़
word map

सांची रेलवे स्टेशन की कायापलट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रेल महाप्रबंधक एएन अस्थाना-railway general manager an asthana

सांची। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एएन अस्थाना का विश्व पर्यटन नगरी सांची में मंगलवार को आगमन हुआ। अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा एवं संरक्षा का जायजा लिया और सांची स्टेशन पर प्रबंधन की तारीफ की। रेलवे महाप्रबंधक के दौरे को ध्यान में रखते हुए काफी दिनों सें सांची रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने का कार्य चल रहा था जिससे महाप्रबंधक संतुष्ट दिखाई दिये। वे सांची का स्तूप भी देखने गए जिसे देखकर काफी अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि सांची एक असाधारण पर्यटन स्थल है, वहां साफ-सफाई देखकर उन्होंने स्तूप परिसर स्टाफ की प्रंशसा की।

महाप्रंधक एएन अस्थाना के दौरे को लेकर नगर की जनता में काफी उत्सुकता थी। जनता ने सांची नगर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नई ट्रेनों के स्टापेज एवं उदयगिरि आने-जाने वाले मार्ग पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की जिसे महाप्रबंधक ने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। नगर की जनता रेलवे स्टेशन पर महाप्रंधक को ज्ञापन देने पहुची थी जिसक कारण सांची के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेटफार्म टिकट बिके।

स्थानीय महाबोधि सोसाईटी के स्वामी चंद्ररतन ने महाप्रबंधक को स्तूप की प्रतिकृति भेंट कर सांची के लिये साउथ से आने जाने वाली ट्रेनों की मांग की, जिस पर महाप्रबंधक ने उनके प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजने का आश्वासन दिया एवं सांची रेलवे स्टेशन पर बुद्ध प्रतिमा लगाने के बारे में जगह प्रदान करने का आश्वासन दिया। सांची ऐतिहासिक स्थल है परंतु यहां टिकटों की ब्रिकी काफी कम है फिर भी सांची में नई ट्रेनों के स्टापेज के बारे में वे रेलवे बोर्ड से चर्चा कर यहां आने-जाने वालों देशी-विदेशी पर्यटकों के लिये सुविधा प्रदान करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]