स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून।मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार रोड स्थित पुराना कारागार परिसर में राजकीय दून मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दून मेडिकल कालेज को आगामी शिक्षा सत्र से प्रारंभ करने की कोशिश की जाएगी। दून एवं कोरोनेशन चिकित्सालयों के रूप में पहले से ही आधारभूत ढांचा उपलब्ध है, इसलिए अगले कुछ माह में शीघ्रता से प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन बना कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून मेडिकल कालेज, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा मेडिकल कालेजों की श्रृंखला में अगला राजकीय मेडिकल कालेज होगा, जहां मात्र 15 हजार रुपये सालाना की फीस पर बच्चों को डॉक्टर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री निशंक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिये तात्कालिक और दीर्घकालिक नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से जहां एक ओर 108 आपातकालीन सेवा, 104 चिकित्सकीय परामर्श सेवा, सचल चिकित्सालयों के साथ ही पीपीपी मोड में राजकीय अस्पतालों में विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वहीं दीर्घकालिक रणनीति के तहत राज्य में डॉक्टरी और पैरामेडिकल की शिक्षा देने के लिये मेडिकल कालेजों के साथ ही नर्सिग कॉलेज भी खोले जा रहे हैं, देहरादून नर्सिंग कालेज में आगामी सत्र से पढ़ाई भी प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हर जनपद में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं, एलोपैथिक पद्धति के साथ ही यूनानी और होम्योपैथिक कॉलेज खोले जा रहे हैं, आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में देहरादून में अत्याधुनिक कार्डियक यूनिट और हल्द्वानी में नेफ्रोलॉजी यूनिट खोली जा रही है, इन प्रयासों से आने वाले वर्षो में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से राज्य मुख्यालय में एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। समाज कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किये हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि दून मेडिकल कालेज का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा, नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से राज्य में चिकित्सकों की कमी से लड़ने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में सभा सचिव चंदन राम दास, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विनीता कुमार, अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अजय प्रद्योत, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आशा माथुर आदि भी उपस्थित थे।