स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। मोजांबीक गणराज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अरमंडो इनरोगा ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह से भेंट की। इस बैठक के दौरान मोजांबीक के मंत्री के साथ गजेडा के महानिदेशक डेनिलो नाला, आईपीईएमई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओडेट मॉनलेन सांबा और अन्य अधिकारी भी थे।
भारत के उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने भारत यात्रा पर आये मोजांबीक के शिष्टमंडल का स्वागत किया और उन्हें सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान करने वाले महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। बैठक के दौरान मंत्रालय के सचिव उदय कुमार वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के अपने-अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करना पहला उपाय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम क्षेत्र, कुल निर्मित उत्पाद का लगभग 45 प्रतिशत और भारत के निर्यात का करीब 40 प्रतिशत योगदान करता है।
उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय के पास उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का अच्छा आधारभूत ढांचा है और यदि मोजांबीक चाहे तो वहां के लोगों के लिए आवश्यकता अनुसार कार्यक्रम उपलब्ध कराये जा सकते हैं। मोजांबीक के मंत्री ने वीरभद्र सिंह को उनके देश की यात्रा पर आने और अगस्त-सितंबर 2011 के दौरान मोजांबीक के व्यापार मेले के दौरान एक व्यापार शिष्टमंडल का नेतृत्व करने का भी निमंत्रण दिया।