स्वतंत्र आवाज़
word map

हारवर्ड के विद्यार्थियों को सुब्रत रॉय का पेशेवर पाठ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सुब्रत रॉय सहारा-subrata roy sahara

बोस्टन। सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत रॉय ने हारवर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जिंदगी और फलसफे के बारे में अनेक बातें बताईं और व्यापार और जन नीति पाठ्यक्रम के छात्रों को स्वत: प्रेरित होने और निजी और पेशेवर तरक्की के लिए 'सकारात्मक मानवीय माहौल' निर्मित करने की सलाह दी। हारवर्ड बिजनेस स्कूल और हारवर्ड कैनेडी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुब्रत रॉय ने कहा कि खुद से प्रेरित होना कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे कार्यस्थल पर अधिक काम हो पाता है।

सुब्रत रॉय ने हारवर्ड की 'इंडिया कांफ्रेंस' के दौरान अपने मुख्य संबोधन में कहा कि किसी भी नेता को सबसे पहले एक आदर्श संरक्षक और सक्षम शिक्षक होना चाहिए, सहारा समूह हारवर्ड विश्वविद्यालय के करार की कोशिशें कर रहा है ताकि वहां के शिक्षक भारत में सहारा के प्रबंधकों से संवाद साध सकें। सुब्रत रॉय सहारा ने कहा कि बिजनेस स्कूल से एमबीए के करीब 30 विद्यार्थियों को सहारा समूह में शामिल करने की योजना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]