स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने हीरो इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 4500 करोड़ रूपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है जो कि ब्रेन कैपिटल और लेथ इंवेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड करेगा। हीरो इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और हीरो ग्रुप कंपनी ने जापान की होंडा मोटर्स से हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड के 26 प्रतिशत इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए जापान की होंडा मोटर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने फरवरी 2011 में यह प्रस्ताव रखा था।
इसी प्रकार केंद्र सरकार ने विमानन क्षेत्र की महत्वपूर्ण गगन परियोजना को सहायता अनुदान दिया है। मंत्रिमंडल समिति ने सरकार की बजट सहायता से जीपीएस ऐडिड जीईओ ऑगमेंटेड नैविगेशन (गगन) को लागू करने के लिए 378 करोड़ रूपए का सहायता अनुदान मंजूर किया है। सीसीईए ने परियोजना के लिए कुल 774 करोड़ रूपए के खर्च की मंज़ूरी दी जिसमें से 148 करोड़ रूपए टीडीएस चरण में खर्च हुए। एएआई कुल 604 करोड़ रूपए से 226 करोड़ रूपए पहले ही खर्च कर चुका है और शेष 378 करोड़ रूपए के लिए वह सरकार की सहायता बजट ( जीबीएस) से कोशिश कर रहा है। इसकी सिफारिश ईएफसी ने की थी। जीबीएस 171 करोड़ रूपए की राशि चालू वर्ष में ही दे देगा और शेष राशि के लिए अगले साल उपयुक्त प्रावधान बनाए जाएंगे। इस परियोजना के मई 2013 तक चालू होने की उम्मीद है। विमानन क्षेत्र के लिए यह परियोजना बहुत लाभदायक है। इसे रक्षा सेवाओं, सुरक्षा एजेंसियों, रेलवे, शिपिंग और दूरसंचार उद्योग भी इस्तेमाल कर सकेगा।