स्वतंत्र आवाज़
word map

एनबीआरआई का किसान संपर्क दिवस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। सीएसआईआर की ग्रामीण विकास परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के बंथरा अनुसंधान केंद्र में किसान संपर्क दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 चयनित किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकसित हरित प्रौद्योगिकियों का प्रचार एवं प्रसार है। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ सीएस नौटियाल ने किया।

किसान संपर्क दिवस में किसानों को विकसित की गई विभिन्न प्रौद्योगिकियों और उनकी विस्तृत जानकारी देने के अलावा उन्हें विभिन्न प्रदर्शक स्थलों पर ले जाया गया, इसके अतिरिक्त मृदा का परीक्षण और मृदा के उपचार के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गई। किसानों को बीजों के नमूने, जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट इत्यादि भी मुहैया कराया गया। किसान मेले में संस्थान की हरित प्रौद्योगिकियों से संबंधित पोस्टर, मॉडल और चार्ट का भी प्रदर्शन किया गया। हिंदी में प्रकाशित प्रसार पुस्तिकाएं किसानों को उपलब्ध करायी गई। प्रतिभागी किसान अपने मृदा नमूनों को मृदा परीक्षण के लिए लाए थे जिसमें कि मृदा परीक्षण में पीएच, ईसी ओसी की जांच कर उन्हें मृदा के सुधारीकरण सुझाव दिये गए। पंजीकृत किसानों को जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट और रजनीगंधा, गेंदा, ग्लैडिओलस, हरंदी, शतावरी, अश्वगंधा जैसे आर्थिक पौधों के बीज/बीज रोपण सामग्री भी उपलब्ध करायी गई। संस्थान ने आयुर्वेदिक और न्यूट्रास्यूटिकल सूत्रों को बनाने की विधि का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसानों के लिए लिखित और मौखिक प्रश्नोत्तर का भी आयोजन किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]