स्वतंत्र आवाज़
word map

जोशी ने दिए मालवीय पत्रकारिता संस्थान को 51 लाख

दिग्विजय सिंह राठौर

mahamana madan mohan malaviya-महामना मदनमोहन मालवीय

वाराणसी। महामना मदनमोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर वाराणसी के सांसद एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी ने सांसद निधि से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान भवन के लिए 51 लाख रूपये की धनराशि देने परपत्रकारिता संस्थान और उसके छात्रों ने आभार व्यक्त किया है। किसी सांसद द्वारा अब तक किसी पत्रकारिता संस्थान को दी जाने वाली यह सबसे बड़ी धनराशि है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने मुरली मनोहर जोशी के इस प्रोत्साहन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने मालवीय पत्रकारिता संस्थान भवन के लिए अनुदान देकर हिंदी पत्रकारिता, काशी की पत्रकारिता और पूर्वांचल जैसे पिछड़े क्षेत्र में पत्रकारिता का उपकार किया है। प्रोफेसरओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यहपत्रकारिता भवन, अत्याधुनिक सुविधा से युक्त होगा जिसमें मीडिया की नवीन तकनीकी से लैस स्टूडियो और लैब मुख्य आकर्षण होंगे।

महामना मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान 1992 से बनारस में पत्रकरिता शिक्षा में अपना योगदान दे रहा है। यहां के छात्र देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकारिता संस्थान के सभागार में छात्रों ने एक संगोष्ठी में डॉ मुरली मनोहर जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ वनवारी सिंह ने कहा कि जोशीजी ने पत्रकारिता संस्थान के लिए यह अनुदान देकर करके पत्रकारिता के लिए भागीरथी प्रयास किया है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ जोशी का महामना के मूल्यों की पत्रकारिता के विकास, काशी की पत्रकारिता और पूर्वांचल में पत्रकारिता शिक्षा के लिए बड़ा योगदान है, उनके सहयोग से हिंदी पत्रकारिता के विकास को बढ़ावा मिलेगा, इसके लिए पत्रकारिता संस्थान के समस्त प्रतिभागी डॉ मुरली मनोहर जोशी के आभारी हैं।

पत्रकारिता शिक्षा के अनुरूप भवन बनने से यहां शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण की व्यवस्था हो सकेगी। पत्रकारिता संस्थान में संचालित एमजे (एमसी) एवं शोध कार्य के लिए भवन की बहुत आवश्यकता थी। जिसकी पूर्ति डॉ जोशी के सहयोग से हो रही है। पत्रकारिता संस्थान के छात्र-छात्राएं वाराणसी सहित देश के विभिन्न भागों के समाचार पत्र, पत्रिकाओं, रेडियो एवं टीवी चैनलों सहित अन्य जन संचार माध्यमों में कार्य कर रहे हैं। महामना मालवीय संपादित दैनिक समाचार पत्र ‘हिंदोस्थान’ के शताब्दी वर्ष पर कालाकाकर (प्रतापगढ़) में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस संस्थान की घोषणा की थी। इसके विकास से काशी की पत्रकारिता एवं पूर्वांचल जैसे गरीब क्षेत्र के उन विद्यार्थियों को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा प्रशिक्षण मिल सकेगा और भवन की पर्याप्त व्यवस्था से पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ और नये पाठ्यक्रम भी चल सकेंगे।

आभार संगोष्ठी, पत्रकारिता संस्थान के शोध छात्र नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन एमजे (एमसी) द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका चौधरी और छात्र मोहम्मद जावेद ने किया। संगोष्ठी में शिक्षक डॉ दयानंद, डॉ प्रथमेश पांडेय, डॉ सुनील कुमार, डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव, शोध छात्र दिनेश कुमार, आकाश कुमार, अभिनव, प्रशांत आदि ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना यादव ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]