स्वतंत्र आवाज़
word map

पोम्‍पा बब्बर रेलवे की वित्त आयुक्त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पोम्पा बब्बर-pompa babbar

नई दिल्ली। भारतीय रेल लेखा सेवा 1975 बैच की अधिकारी पोम्‍पा बब्‍बर ने रेल विभाग में वित्त आयुक्त एवं पदेन सचिव का प्रभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले, वह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई की महाप्रबंधक थीं। पोम्‍पा बब्‍बर ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम, मध्य और उत्तर रेलवे में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी, (एफए एंड सीएओ) के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया है। वह रेलवे स्टाफ कॉलेज, वडोदरा में सीनियर प्रोफेसर भी रह चुकी हैं। राजकोट मंडल में कार्यशाला और स्टोर (वित्त) और बड़ौदा मंडल में वित्‍त विभाग के काम देख चुकी हैं। सन् 1995 से 1998 के बीच गुजरात राज्य बिजली बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक (लेखा) के रूप में भी काम किया है। वडोदरा में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में उन्‍होंने वित्तीय प्रबंधन, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण, संचार कौशल, तनाव प्रबंधन, व्यवहार विश्लेषण और टीम निर्माण के लिए पाठ्यक्रमों का संचालन किया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]