स्वतंत्र आवाज़
word map

सैम पित्रोदा ने वेबसाइट का उद्घाटन किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सैम पित्रोदा

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्ट ग्रिड कार्यबल के अध्यक्ष और सार्वजनिक सूचना आधारभूत ढांचा एवं नवाचार के बारे में प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम (आईएसजीटीएफ) वेबसाइट का उद्घाटन किया। सैम पित्रोदा ने इस मौके पर कहा कि इसके अधिप्रमाणित उपयोगकर्ता, प्रबंध प्रणाली से संबंधित दस्तावेजों, ब्लाग साइटों, सामूहिक विचार विमर्श, कार्यदल के सदस्यों को ई-मेल भेजने, बैठकें आयोजित करने और रिपोर्टों को सूचीबद्ध एवं तुलना करने आदि का लाभ उठा सकते हैं। वे इस प्रणाली से बाहर स्थित कार्यालयों से सुरक्षित तौर पर फाइलों तक पहुंच बनाने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बिजली मंत्रालय के संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह और आईएसजीटीएफ के वरिष्ठ सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे। आईएसजीटीएफ का वेब पोर्टल http://www.isgtf.in पर उपलब्ध है। इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम सार्वजनिक और निजी हितधारकों का लाभ-रहित संघ है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय बिजली क्षेत्र में स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों के विकास को तेज करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]