स्वतंत्र आवाज़
word map

वि‍जयलक्ष्‍मी के गुप्‍ता सचि‍व रक्षा वि‍त्‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

वि‍जयलक्ष्‍मी के गुप्‍ता-vijayalakshmy k gupta

नई दिल्ली। वि‍जयलक्ष्‍मी के गुप्‍ता ने शुक्रवार को सचि‍व (रक्षा वि‍त्‍त) के रूप में कार्यभार संभाल लि‍या है। उन्‍होंने नीता कपूर की सेवा नि‍वृत्‍ति‍ पर यह पद ग्रहण कि‍या है। सन् 1974 बैच की आईडीएएस अधि‍कारी वि‍जयलक्ष्‍मी के गुप्‍ता हाल तक दूर संचार आयोग की सदस्‍य (वित) थीं। मुंबई वि‍श्‍ववि‍द्यालय से राजनीति ‍शास्‍त्र और लोक प्रशासन में स्‍नात्‍कोत्तर विजयलक्ष्मी के गुप्‍ता को 1974 में गोल्‍ड मेडल से सम्‍मानि‍त कि‍या जा चुका है। उन्होंने पि‍छले वर्ष बरकतुल्‍ला वि‍श्‍ववि‍द्यालय भोपाल से महि‍लाओं के मानवीय अधि‍कार वि‍षय में डॉक्टर की उपाधि‍ भी प्राप्‍त की है, अनेक महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य कि‍या है, जिनमें महि‍ला और बाल वि‍कास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में अपर वि‍त्‍तीय सलाहकार का पद शामि‍ल हैं। विजयलक्ष्मी के गुप्‍ता अंतर-मंत्रालय समि‍ति ‍की अध्यक्षा भी रही हैं जि‍सने मई 2010 में 3जी स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी की प्रक्रि‍या को अंति‍म रूप दि‍या था। इ‍ससे सरकारी खजाने को 1.06 लाख करोड़ रुपए से अधि‍क की अप्रत्‍याशि‍त आय हुई जो 35,000 करोड़ रुपए के आरक्षि‍त मूल्‍य से बहुत अधि‍क थी। सि‍तंबर 2005 से नवंबर 2005 तक वे राष्‍ट्रमंडल खेल 2010 आयोजन समि‍ति‍की वि‍त्‍तीय सलाहकार थीं। उन पर अन्‍य कार्यों के साथ-साथ बजट तैयार करने, काम पर नि‍यंत्रण, वि‍त्‍तीय सुधार, जनशक्‍ति‍ आयोजना और जोखि‍म प्रबंधन का उत्‍तरदायि‍त्‍व था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]