स्वतंत्र आवाज़
word map

एनडीए और नेवल की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) और नेवल अकादमी एग्‍जामिनेशन (1) 2011 की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल दिन रविवार को होगी। यूपीएससी ने अभ्‍यर्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिए हैं। ऐसे अभ्‍यर्थी जिनके आवेदन निरस्‍त हो गए हैं उन्‍हें भी इस संबंध में जानकारी के लिए पत्र भेज दिया गया है। किसी अभ्‍यर्थी को प्रवेश पत्र अब तक नहीं प्राप्‍त हुआ है या उसे किसी अन्‍य जानकारी की आवश्यकता है तो वह यूपीएससी के सुविधा काउंटरों पर फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है। अभ्‍यर्थी यूपीएससी के आईवीआरएस सिस्‍टम वाले फोन नंबर 011-23074458 पर भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

लोकसेवा आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की जानकारी यूपीएससी की वेबसाइटwww.upsc.gov.in से प्राप्‍त की जा सकती है। परीक्षा में शामिल होने योग्‍य अभ्‍यर्थी जिनको अभी तक प्रवेश पत्र नहीं प्राप्‍त हुआ है वे यूपीएससी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अभ्‍यर्थी जो डाउनलोड किए हुए प्रवेश पत्र को लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे उन्‍हें स्‍वयं के दो फोटोग्राफ और पहचान पत्र जरूर साथ लेकर आना होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]