स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय एकता के परिषद प्रोफेसर भीमसिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में छपी अपनी किताब, 'दि ब्लंडर्स एंड वे आउट' भेंट की। प्रोफेसर भीमसिंह ने प्रधानमंत्री के साथ 30 मिनट की मुलाकात के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ के नागरिकों को पासपोर्ट के जरिए ही आने-जाने दिया जाना चाहिए ताकि नियंत्रण रेखा को नाकारा साबित किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अरब मुल्कों में पैदा हालात पर विस्तार से बात की और अपनी आने वाली मिस्र की यात्रा के बारे में भी अवगत कराया।
प्रोफेसर भीमसिंह ने प्रधानमंत्री से यह भी अपील की है कि जम्मू-कश्मीर में तमाम राजनीतिक बंदियों को एक आम माफी के तहत रिहा कर दिया जाना चाहिए और कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को भी तुरंत रिहा किया जाए जो लंबे समय से जम्मू-कश्मीर गैर-कानूनी हिरासत में हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर स्पेशल पुलिस आफिसरों और ठेके पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भी स्थायी करने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुबारक मंडी में एक अंतर्राष्ट्रीय डोगरा सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने, जम्मू के विस्थापितों को जो तलवाड़ा इत्यादि कैंपों में जानवरों की तरह रह रहे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राहत देने की भी मांग की।