स्वतंत्र आवाज़
word map

सुमंगलम परिवार ने मनाया भारतीय नववर्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। सुमंगलम परिवार ने भारतीय नववर्ष एवं सुमंगलम का सातवां स्थापना दिवस समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया। सुमंगलम के कार्यालय नवीन मार्केंट में पूजन-हवन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में डॉ पुनीत द्विवेदी इंदौर ने कहा कि भारतीय कालगणना सबसे प्राचीन एवं वैज्ञानिक है, हम गुलामी एवं विदेशी प्रेम के कारण अपनी संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों की तिलांजलि देते जा रहे हैं, जिस कारण समाज में कई विकृतियां बढ़ रही हैं।

डॉ रेखा पांडे ने कहा कि पाश्चात्य कालगणना, मास नामकरण का कोई वैज्ञानिक खगोलीय आधार नहीं है। सुमंगलम परिवार के अध्यक्ष मनोज कांत ने कहा कि हमारे अनेक संवत् महापुरुषों के नाम पर प्रचलित हैं। इनके आधार में वैज्ञानिक एवं खगोल आधारित युगाब्द काल गणना का प्रचार आवश्यक है। संस्था के महासचिव राजकुमार ने सप्तम स्थापना दिवस पर सबको बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2012 स्वामी विवेकानंद जयंती का 150वां वर्ष है। सुमंगलम परिवार इसे 'युवा भारत अभ्युदय वर्ष' के रुप में मनायेगा, जिसमे पूरे देश में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनसेवा-राष्ट्रसेवा के उद्घोष के साथ इस अभियान में विशेष रुप से युवा पीढ़ी को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम संचालन हरनाम सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ब्रजेश पांडे, शिवकुमार, विनीत यादव, आशीष कुमार, कपिल देव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]