स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अवसंरचना के विकास के तहत गुजरात में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के अहमदाबाद-वडोदरा भाग को 6 लेन करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी। करीब 102.3 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 6 लेन करने में 2537.76 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह सड़क गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, आनंद और वडोदरा जिलों से होकर गुजरती है। सड़क के इस भाग को 6 लेन करने का उद्देश्‍य राज्‍य में अवसंरचना का विकास करना है।

इसी योजना के तहत ही कोटा-तीनधार (झालावाड़) के बीच 88.09 किलोमीटर चार लेन सड़क निर्माण के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी गई। यह सड़क राजस्‍थान के कोटा और झालवाड़ जिलों को जोड़ेगी। इस सड़क निर्माण का मुख्‍य उद्देश्‍य राजस्‍थान में अवसंरचना के विकास के साथ ही कोटा और तीनधार के बीच यातायात में लगने वाले समय और लागत को कम करना है। इस निर्माण से स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-12 एनएचडीपी के तीसरे चरण में इस सड़क का निर्माण होगा। इस निर्माण में कुल लागत 580.79 करोड़ रुपए आने की उम्‍मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]