स्वतंत्र आवाज़
word map

पायलटों की परीक्षा प्रणाली की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक समिति का गठन किया गया है जो पायलटों, इंजीनियरों की परीक्षा की वर्तमान प्रणाली की समीक्षा करके सिफारिश करेगी कि किस प्रकार इस परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित, विश्वसनीय, दक्ष और आधुनिक एवं बेहतर परंपराओं के अनुरूप बनाया जाए। यह समिति परीक्षाओं के आयोजन और लाइसेंसिंग प्रक्रिया और इस कार्य में इलैट्रॉनिक प्रौद्योगिकी को आरंभ करने की भी जांच करेगी, उसमें सुधार लाने के लिए सिफारिशें करेगी। उम्‍मीदवारों को डीजीसीए से लाइसेंस जारी करने के लिए दस्‍तावेजों के प्रति-सत्‍यापन की कारगर प्रणाली आरंभ करने की भी यह समिति जांच करेगी। इन मुद्दों पर सामान्‍य जनता/स्‍टेक होल्‍डरों से सुझाव रोहित नंदन संयुक्‍त सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, कमरा नंबर 268, बी विंग, राजीव गांधी भवन, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्‍ली-110003 को 29 अप्रैल 2011 तक भेजे जा सकते हैं। ये सुझाव ई-मेल rohitnandan.moca@nic.in पर या फैक्‍स नंबर 011-24654055 पर भी भेजे जा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]