स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा पर एक गोलमेल सम्मेलन आयोजित किया। यह सम्मेलन वाशिंगटन डीसी में 15-16 जून को आयोजित होने वाले भारत-अमरीका उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन की तैयारी बैठक थी।
प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं सीआईआई, फिक्की, एसोचम के नेताओं और देश में विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थाओं के प्रमुखों ने इस विचार विमर्श में भाग लिया। गोलमेल सम्मेलन ने दोनो देशो के बीच पहले चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, जैसे ओवामा-सिंह ज्ञान पहल, येल-भारत नेतृत्व कार्यक्रम, फुलब्राइट छात्रवृति आदि की सराहना की और भागीदारी के ऐसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
गोलमेल सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने 5 कार्य समूहों के गठन की घोषणा की। इसके लिए सदस्यों का चयन औद्योगिक नेताओं और शिक्षाविदों में से किया जाएगा। ये समूह जून 2011 में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले अमरीका के साथ सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों का पता लगाएंगे।