स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
उत्तरकाशी/हरिद्वार।मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विकास यात्रा के तहत उत्तरकाशी में धौंतरी और हरिद्वार में रानीपुर क्षेत्रों में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में आम लोगों से सीधा संवाद करते हुए जन-समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने मौके पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि सरकार दूररस्थ क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की सुविधा के लिए पेंशन राशि चैक के जरिए देने के निर्देश देते हुए अनेक लोगों की पेंशन भी स्वीकृत की।
मुख्यमंत्री निशंक ने धौंतरी में क्षेत्रीय जनता के प्रबल आग्रह को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी के उच्चीकरण, हुल्डियान मोटर मार्ग का निर्माण, हाईस्कूल जुणगा के इंटर स्तर पर और जूनियर हाईस्कूल उडरी का हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण करने जैसी कई की घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में रानीपुर में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर कार्यक्रम में टिहरी विस्थापित क्षेत्र सुमनगर में पुलिस चौकी की स्थापना करने की घोषणा की और शिवालिक नगर को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए दो माह में नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आर्थिक सहायता भी प्रदान की।